सासनी-29 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित बस स्टैंड के निकट एक बाइक सवारियों को एक ट्रक ने तेजी व लापरवाही से रौंद दिया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। जबकि भीड़ ने ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव समामई निवासी करीब 22 वर्षीय युवक अमीर पुत्र चमन बाइक से कस्बा सासनी जा रहा था। बस स्टैंड के निकट उसकी बाइक में ट्रक चालक के चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसे क्षेत्रीय लोगों एवं पुलिस की मदद से तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड़ लग गई और उसके परिजन भी मौके पर आ गए। इधर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं घटना स्थल पर आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और मारपीट पर दी। जिससे ट्रक चालक मोहमद परवेज पुत्र रज्जाक निवासी मुरादबास थाना नूह हरियाणा घायल हो गया। ट्रक चालक ट्रक को खुर्जा से सादाबाद लेकर जा रह था। घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया और चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया।
बताया जाता है मृतक युवक बंबू जाट ढाबे के सामने टायर पंचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
बाइक सवार को ट्रक ने रौंदाःमौत आक्रोशित भीड़ ने चालक पीटा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email