सिकन्द्राराऊ-7 जून। एनएच 91 के एटा रोड स्थित गांव टोली के पास गत 21 मई को एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 22 मई को आगरा ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। मृतक के पिता ने कार चालक के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दीपक सक्सेना पुत्र रवि प्रकाश निवासी शिवनगर कॉलोनी मैनपुरी ने कहा है कि उनका 23 वर्षीय पुत्र पारस 21 मई को अपनी बहन भावना की ससुराल अलीगढ़ बाइक पर सवार होकर घर से जा रहा था। रात्रि 11 बजे टोली के निकट एटा की ओर से आ रही तेज गति में कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पारस गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। 22 मई को अलीगढ़ में उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। पारस को आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।