सादाबाद-28 अगस्त। छुट्टा गोवंशों से जहां किसान परेशान हैं, वहीं आवारा गोवंश सड़क पर हादसों का सबब बन रहे हैं और गोवंश केवल फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि लोगों की जान भी जा रही है। कल देर रात का एक मामला ऐसा ही सामने आया है। जिसमें एक बाइक सवार सादाबाद जलेसर मार्ग पर एक गोवंश से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मढाका निवासी राकेश(36 वर्ष) मजदूरी का काम करता था।कल देर रात सादाबाद से अपने गांव बाइक से लौट रहा था। रास्ते में सादाबाद-जलेसर रोड पर उसकी बाइक के सामने एक गोवंश आ गया। गोवंश से टकराकर राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई और सूचना पाकर उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए। घायल राकेश को गंभीर हालत में आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों में राकेश की मौत से भारी कोहराम मच गया है और सूचना मिलते ही सहपऊ कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
बाइक सवार की गौवंश से टकराने से मौत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email