सिकन्द्राराऊ-31 अगस्त। कासगंज रोड स्थित गांव हवीपुर के निकट कल शाम को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया। जिसके परिणाम स्वरुप दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से एक युवक को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ से दिल्ली ले जाते समय युवक की मौत हो गई । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
जनपद अलीगढ के थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव बढारी बुजुर्ग निवासी राहुल पुत्र सुरेशचंद्र उम्र 25 वर्ष अपने गांव के ही मनोज के साथ शुक्रवार की शाम को आगरा से पुलिस भर्ती की दूसरी पाली में परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे । जैसे ही बाइक सवार गांव हबीबपुर के समीप पहुंचे तभी सामने तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए । हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई ।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया । जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर राहुल को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी । मौके पर परिजन भी पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल हुए राहुल को परिजन अलीगढ़ से दिल्ली ले जा रहे थे कि रास्ते में रात्रि को उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में हा हाकर मच गया और गांव में मातम छा गया । बताया जाता है मृतक राहुल की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी । राहुल अपने पीछे पत्नी व तीन माह के बच्चे और परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बाइक सवारों को रोडवेज बस ने रौंदाः1 की मौतः1घायल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email