सहपऊ- 19 सितम्बर। थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए 1 शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे/निशादेही से चोरी की गयी मोटर साइकिल के टुकडे मय चेसिस व नम्बर प्लेट बरामद की है।।
पुलिस के मुताबिक 18 सितम्बर को विजय कुमार पुत्र रूस्तम निवासी नगला बघेल भाग पीहुरा द्वारा थाना पर सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी बाइक हीरो होन्डा यू.पी. 86एफ/ 2934 काले रंग की चोरी कर ली गयी है।।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक को घटना का खुलासा कर शातिर की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त मुकदमे से सम्बन्धित 1 शातिर को थरौरा जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे/निशादेही से एक मोटर साइकिल यू.पी.86एफ/2934 बरामद हुए है । गिरफ्तार शातिर द्वारा पूछताछ करने पर अपने जुर्म का इंकबाल करते हुये बताया कि उसने 14 सितम्बर को वनवारी कुशवाहा की सब्जी की दुकान के सामने से मोटर साइकिल चोरी की थी। मोटर साइकिल के पार्टस को अलग-अलग करके बेचने के लिये जा रहा था ।गिरफ्तार शातिर देवेन्द्र पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम पीहुरा है।।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में एसआई अजयराज पाल व धर्मेन्द्र निरंजन,सिपाही सौरभ चौधरी , अभिमन्यु यादव शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
बाइक चोरी कर बेचने जा रहा शातिर किया गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email