सासनी-4 सितम्बर। कस्बा में सड़क हादसे में घायल 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। बाइक सवारों ने पहले तो टक्कर मारी फिर किशोरी को बाइक पर लाद कर करीब 4 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने किशोरी को सड़क पर घायल अवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किशोरी को तुंरत उठा कर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है उक्त हादसे में मृत किशोरी की पहचान कस्बा के मौहल्ला छिपैटी निवासी यासीन की बेटी तान्या (13 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि तान्या घर का सामान लेने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी एनएच पर कस्बे में मंडी समिति के निकट एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल तान्या को देखकर बाइक सवार युवकों ने उसे अपनी बाइक पर लाद लिया और 4 किलोमीटर दूर घना मोड़ पर सड़क के किनारे फेंक दिया।
उक्त घायल किशोरी को जब कुछ स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसी बीच तान्या के परिवार के लोग भी उसकी तलाश में जुट गए। पुलिस ने किशोरी को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी तान्या के परिवार के लोगों को जब यह जानकारी मिली कि उनकी बेटी घायल अवस्था में जिला अस्पताल में है, तो वह वहां पहुंचे और शव की पहचान की। परिवार के लोग सदमे में हैं और रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने तान्या के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बाइक की टक्कर से घायल किशोरी की मौतःफेंका
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email