प्रदेश सचिव रवि चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन में शामिल हुए तमाम कार्यकर्ता
हाथरस- 30 नवंबर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ नई दिल्ली में बांग्लादेश दूतावास के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने जा रहे जनसत्ता दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व नेता सदन विधान परिषद व एमएलसी प्रतापगढ़ कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैयाजी को उत्तर प्रदेश भवन से पुलिस ने हिरासत में लेकर नई दिल्ली के बवाना थाने में भेज दिया गया। इस प्रदर्शन में जनपद हाथरस से भी प्रदेश सचिव एवं प्रमुख समाजसेवी रवि चौहान के नेतृत्व में भी तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता की गई।। बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के आवाहन पर प्रतापगढ़ एमएलसी व नेता सदन जनसत्ता दल कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैयाजी के नेतृत्व में जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कल नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन से बांग्लादेश दूतावास तक प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला गया। लेकिन उक्त मार्च को पुलिस प्रशासन द्वारा बीच में ही रोकते हुए जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और सभी कार्यकर्ताओं को बसों के द्वारा नई दिल्ली के थाना बवाना भेज दिया गया। इस दौरान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव बृजेश राजावत भी मौजूद थे।। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बैनरतले नई दिल्ली में बांग्लादेश दूतावास के बाहर शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जनपद हाथरस से भी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव एवं प्रमुख समाजसेवी रवि चौहान भट्टा वालों के नेतृत्व में भी तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता की गई और बवाना थाने में अपनी गिरफ्तारी दी गई। बाद में पुलिस द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।। उक्त विरोध प्रदर्शन में हाथरस से प्रदेश सचिव रवि चौहान के नेतृत्व में अतुल चौहान, अंशु चौहान, अतुल सिसोदिया, छोटू राणा, अभिषेक सिकरवार, पप्पू चौहान, मोहित चौहान, सोनू चौहान, ज्ञानी चौधरी, पाठक जी आदि तमाम लोगों द्वारा सहभागिता की गई।