Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बांग्लादेश के हिंदुओं की हर संभव मदद करे भारत सरकार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकन्द्राराऊ-10 अगस्त। कस्बा के पहलवान परिसर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में समस्त सनातनी संगठनों ने बांग्लादेश में हो रही अराजकता को लेकर प्रेस वार्ता की गई।
वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने कहा कि बांग्लादेश में जो अराजकता हिंदुओं के प्रति हो रही है, उसके संदर्भ में भारत सरकार से अनुरोध है कि हर संभव प्रयास करके वहां के हिंदुओं की हर संभव मदद की जाए और जो शरणार्थी भारत वर्ष में आना चाहते है या आ चुके हैं उनकी संपूर्ण व्यवस्था की जाए। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक प्रवीण वाष्र्णेय ने कहा कि बांग्लादेश में छात्रों का आंदोलन तो सिर्फ एक बहाना था। छात्रों के आंदोलन के पीछे उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं को अपना टारगेट बनाकर हिंसा शुरू की है। प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री उचित कार्यवाही करने की योजना तत्काल बनाएं।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि दलगत राजनीति को छोड़कर बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रही हिंसा के लिए समस्त राजनीतिक पार्टियों को एक मंच पर आना होगा और सरकार के साथ कदम मिलाकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है ।
वार्ता में नीरज वैश्य, मुकुल गुप्ता, सूरज वाष्र्णेय, विनोद गुप्ता, जयपाल सिंह चैहान, वीरेंद्र सिंह, बबलू सिसोदिया, रवि वाष्र्णेय, श्याम मूर्ति वाष्र्णेय, नीरू यादव, सभासद राज वाष्र्णेय, अभिषेक वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर