Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बरसात से हुआ जलभराव , लोग हुए परेशान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नाले -नालियों ने लिया उफान, गंदे पानी से होकर निकलने को लोग हुए मजबूर

सिकंदराराऊ । रविवार की दोपहर को मौसम ने फिर करवट बदल ली । तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली । जरा सी बरसात से कस्बा में कई जगह जलभराव हो गया। जिसके चलते लोगो को गंदे पानी के मध्य होकर गुजरना पड़ा । जलभराव होने से लोगो को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा ।
रविवार की सुबह तेज धूप निकली और दोपहर तक उमस भरी गर्मी से लोगो का हाल बेहाल होने लगा । दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में काले काले बादल छाने लगे और तेज हवाएं चलने गई । तेज हवाओं के साथ साथ बरसात होने लगी । जरा सी बरसात से कस्बा के मोहल्ला बगिया बारहसैनी, नयागंज बाजार , पुरानी सब्जी मंडी रोड , हुरमतगंज, खिजरगंज आदि स्थानो पर नाले नालियों का गंदा पानी सड़कों पर हिंडोले भरने लगा। सड़को हिंडोले भर रहे गंदे पानी के बीच लोगो को मजबूरन गुजरना पड़ा। बरसात के कारण नाले नालियों का गंदा पानी दुकानों एवं घरों में भी भर गया । जगह जगह जलभराव होने से लोगो को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा । कुछ देर हुई बरसात के बाद आसमान में काले काले बादल छाए रहे । बरसात के होने से लोगो को गर्मी से निजात मिला । बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया । बरसात ने नगर पालिका के सफाई व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी । इस बार नगर पालिका द्वारा मानसून से पूर्व कस्बा के नालों की साफ सफाई नही कराई गई है । जिसके चलते कस्बा में जगह जगह जलभराव होने लगता है ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर