सिकंदराराऊ। लगातार हो रही बरसात के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हो गई । मंडियों में सब्जी की आवक कम होने कारण सब्जी के दामों में भारी उछाल आ गया है । सब्जी के बढ़ते दामों से लोग खासे परेशान है । पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण जगह जगह खेत जलमग्न हो गए है । खेतों में किसानों की फसलें डूबी पड़ी है । बरसात का नकारामत्क असर सब्जी की फसलों पर पड़ जाने के कारण सब्जी के दामों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है । मंडियों में सब्जी न आने के कारण सब्जियों के दामों में उछाल आ रहा है । आलू 40, तोरई 60, लौकी 60 , अरबी 80 , भिंडी 50 , हरी मिर्च 100 , हरा धनिया 200 , टमाटर 60 ,काशीफल 40, मूली 60 रूपए प्रति किलो के भाव में बिक रहे हैं। सब्जी के दामों में रही बढ़ोत्तरी ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है । सब्जी विक्रेता हनीफ ने बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई है । जिसके चलते सब्जी के दामों में उछाल आया है । राशिद ने बताया कि मंडी में सब्जी की आवक कम हो गई है । जिसके कारण सब्जी के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है । बरसात के कारण सब्जी भी कम आ रही है । फसलें डूबी पड़ी है ।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
बरसात से सब्जियों की फसलें हुई खराब, दामों में आया उछाल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email