तीन दिन इंद्र भगवान का कोप बरस रहा है, जिसे लेकर लोगों को जीना मुहाल हो गया है। लोग भिन्न-भिन्न प्रकार से भगवन इंद्र को प्रसन्न करने की कोशिशों में जुटे हैं। वहीं बरसात ने सभी को अपने आगोश में ले लिया है। जिससे कईजगहों पर मकानों को क्षति पहुंची है तो कहीं बाजार बंद हो गये हैै।
सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी नाले का पानी भरने के कारण विद्यालय परिसर जलमग्न तथा विद्यालय के लिए आने वाला मार्ग अवरूद्ध हो गया। वहीं कस्बा में कई गलियों में पानी भर जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। बरसात के कारण व्यापारी घरों से बाहर नहीं निकले। वहीं सरकारी कर्मचारी भी अपने ऑफिसों में समय से नहीं पहुंचे जिससे कामकाज पर गहरा असर पडा। खेतों में जलमग्न फसलों को देखकर किसान भी बदहाली के आंसू बहा रहे है। कपास की फसल बरसात और तेज हवाओं के कारण पूरी तरह बर्वाद हो गई है। वहीं किसानों ने सरकार से बरसात के कारण हुए नुकसान की परपाई की गुहार लगाई है। न्यू सब्जीमंडी परिसर तो पहले दिन से ही जलमग्न होने के कारण व्यापारियों के लिए भारी समस्या का कारण बन गया। बरसात के कारण सडके भी सूनी दिखाई देने लगीं हैं। आखिर कब तक भगवान इंद्र का कोप कब शांत होगा लोग इसकी आस लगाए बैठे हैं। मंदिरों मे ंपूजा पाठ भी कर रहे हैं हालांकि मौसम विभाग ने एक दिन की जोरदार बारिश और बताई है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm