सिकंद्राराऊ-13 सितम्बर। लगातार हो रही बरसात लोगांे के लिए नासूर बन गई है। बरसात के चलते लोगों के मकान व दुकान भी गिर रहे हैं। किंतु बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। कस्बा के मौहल्ला सराय उम्दा बेगम में बीती रात्रि को हुई रिमझिम बरसात के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया । गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई ।
बुधवार की तड़के चार बजे करीब से बरसात का दौर जारी रहे। लगातार हो रही बरसात लोगों के लिए आफत बन गई है। गुरुवार की रात्रि को हुई रिमझिम बरसात से कस्बा के मोहल्ला सराय उम्दा बेगम निवासी आलेहसन पुत्र शब्बीर राइन का कच्चा मकान अचानक तेज आवाज के साथ गिर पड़ा। गनीमत रही की परिवार के बरसात के चलते उसके नीचे नहीं सो रहे थे। अन्यथा हादसा बड़ा घटित हो सकता था। मकान के गिरने के आवाज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
बरसात के चलते भरभरा कर गिरा मकान
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email