Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 7:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बन्द आम रास्ता को सर्व समाज विकास सेवा समिति ने खुलवाया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 11 अक्टूबर।जन- कल्याण एवं विकास कार्यों के लिये सर्व समाज विकास सेवा समिति नगला चौबे के अध्यक्ष सूरज पाल राघव के नेतृत्व में आज आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कब्रिस्तान के बराबर से निकलने वाले आम रास्ते को असामाजिक तत्वों व विशेष समुदाय द्वारा अवरूद्ध एवं अतिक्रमण कर रखा था। उस आम रास्ते को (निकट काले खां सैय्यद के बराबर बिजलीघर स्थित कब्रिस्तान) सर्व समाज विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीण जनों ने अवरुद्ध रास्ते को मौके पर जाकर साफ सफाई कर चालू करा दिया है।। उक्त आम रास्ता सैकड़ों वर्षों पुराना है जिस पर गाँव नगला चौबे, मौहल्ला आशापुरी, मौहल्ला भांकरी नगर, सुरंगपुरा, नयाबास, विक्रान्त नगर आदि गाँव के आमजनों का आना जाना रहता है। क्षेत्रीय लोग लगभग एक माह से रास्ता बंद किये जाने के कारण काफी परेशान थे। सर्व समाज विकास सेवा समिति की अगुवाई में अतिक्रमण किये गये रास्ते को खुलवाया गया।। समिति का कहना है कि वर्षों पुरानी निर्मित स्व. लाल सिंह कछवाहा (संत जी ) समाधी स्थल पर एक विशेष समुदाय अतिक्रमण का प्रयास कर रहा है।इसी कारण क्षेत्रीय आम जन आक्रोशित है। कभी भी हिन्दू समुदाय व मुस्लिम समुदाय के बीच अनहोनी घटना घटित हो सकती है।। समिति ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि मुस्लिम कब्रिस्तान की सरकारी भू-अभिलेखों के अनुरूप माप कर हदबन्दी की जाये।उपरोक्त समस्या का निराकरण हिन्दू समाज के सभ्रान्त व्यक्ति शान्ति प्रिय ढंग से हल हो ऐसी अपील शासन-प्रशासन से करते हैं।। इस मौके पर रामजीलाल कुशवाहा, रवेन्द्र कुमार सविता, रोहित कुमार आर्य, बुद्ध‌सैन माहौर, आचार्य विनोद कुमार शास्त्री, अशोक गोला (सभासद), अजय कुमार नागर, नेहना प्रधान, सत्यप्रकाश टेंन्ट वाले, विनोद राजपूत, नेमसिंह कुशवाहा, अशोक कुमार, निरंजन लाल, हीरालाल, रामबाबूलाल, कृष्णकान्त, राजीव कपूर, गौरव वर्मा, श्रीकृष्ण, आनन्द राजपूत, सुखराम कुशवाहा, रामसिंह कुशवाहा, यश प्रताप राजपूत, बैनामी, भूदेवसिंह, जयपाल कुशवाहा, शिवचरण कुशवाहा, बृजेश कुमार नागर, हिमांशु, राजकुमार, जयप्रकाश नागर, नीरज, ओमप्रकाश सहित सैकड़ो पीड़ित व्यक्ति उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर