सिकन्द्राराऊ- 14 अगस्त। उमस भरी गर्मी के मध्य कस्बा में बंच केबिल बदलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है । बंच केबिल बदलने का कार्य नागरिकों पर भारी पड़ रहा है। आज कस्बा के मोहल्ला ज्योति नगर कॉलोनी में बंच केबिल बदलने का कार्य किया गया । जिसके चलते कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन बंद रही । जिससे मोहल्लों के नागरिक गर्मी से हलकान होते नजर आये। बंच बदलने वाले कर्मियों का भी गर्मी से हाल बेहाल रहा। वहीं उमस भरी गर्मी से महिलाएं एवं बच्चो का हाल बेहाल रहा।
बता दें कि कस्बा में आज कल बंच केबिल बदलने का काम तेजी से चल रहा है। मोहल्ला ज्योति नगर कॉलोनी पर बंच केबिल बदलने के दौरान कई मोहल्लों की पूरे दिन बिजली बंद कर दी गई। बिजली बंद रहने से पड़ रही उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया। आपूर्ति बंद होने से पेयजल की किल्लत हो गई। सबसे ज्यादा परेशान बच्चे रहे। आपूर्ति बंद रहने से नागरिकों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा । बंच केबिल बदलने के बाद शाम छः बजे करीब आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया । बिजली आने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बदली गई बंच केबिलःकई मौहल्लों की बिजली रही बंद
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email