कोतवाली का नए प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह द्वारा प्रभार संभालते ही बजरंग दल के पदाधिकारियों ने उनका जोशीला स्वागत किया। प्रभारी निरीक्षक ने भी शहर में हाने वाले अपराधों के अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बजरंग दल के हाथरस जिले के होनहार और कर्मठ जुझारू पदाधिकारी बजरंगदल जिला हाथरस संयोजक मोहित बजरंगी और उनकी सक्रिय प्रखंड सासनी की बजरंगी सेना ने कोतवाली का पदभार संभालने पर प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह का पुष्पहार पहनाकर एवं शाॅल तथा बजरंगबली का छविचित्र प्रतीक चिन्ह कि रूप में भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर उनका ध्यान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर रहेगा। असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, शराब आदि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान जिला संयोजक मोहित गौड, सासनी प्रखंड संयोजक सत्यवीर सिंह, सह संयोजक पवन कुमार, जतिन, राजीव, गणेश, मनोज, आकाश, ऋषभ, सुमित, शैलू, कारण, गौराश, मोक्ष, चमन, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm