सिकंदराराऊ। भीषण गर्मी के मध्य कस्बा में बंच बदलने का काम नागरिकों पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार को कस्बा के मोहल्ला बारहसैनी स्थित ट्रांसफार्मर से बंच बदलने के दौरान आधा दर्जन मोहल्लों के नागरिक आधा दिन गर्मी से हलकान होते नजर आये। बंच बदलने वाले कर्मियों का भी गर्मी से हाल बेहाल रहा।
बतादें कि कस्बा में आजकल बंच बदलने का काम तेजी से चल रहा है। दुर्भाग्य से इस दौरान गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है तथा तापमान 45 डिग्री सैल्सियश से ज्यादा पहुंच गया है। मंगलवार को बंच बदलने के दौरान मोहल्ला बारहसैनी की बिजली बंद कर दी गई। जो कि सांय सात बजे तक बंद रही। इसके अतिरिक्त मोहल्ला मटकोटा, खिजरगंज, अनल कॉलोनी ,रोशनगंज इलाके की बिजली प्रात: से बंद रही। इतने घण्टे बिजली बंद रहने से पड़ रही भयंकर गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया। समरर्सिबिल बंद पड़ने से पेयजल की किल्लत हो गई। सबसे ज्यादा परेशान बच्चे रहे। घर से बाहर निकलो तो लू सहो, घर में रहो पसीने पसीने रहो। लोगों ने विभाग से अनुरोध किया है कि अब बंच बदलने का काम नौतपा के पश्चात ही करें। बंच बदलने वाले कर्मी भी पसीने में लथपथ नजर आये।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
बंच बदलने के दौरान आधा दर्जन मोहल्लों की आधा दिन बंद रही बिजली, लोग हुए परेशान
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email