हाथरस-13 अगस्त। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की बैठक कैंप कार्यालय बालाजी काम्पलेक्स सरक्यूलर रोड पर जितिन तरैटिया की अध्यक्षता में आहुत की गयी। जिसका संचालन युवा जिला महामंत्री आकाश वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री फैम एवं उद्योगपति दीपक बूटिया व लोकसभा प्रभारी फैम पं. हरेंद्र शर्मा के सानिध्य में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की सहमति से बैठक में कई निर्णय लिये गये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अगस्त को क्रांति चैक कमला बाजार के चैराहे पर अखंड भारत संकल्प दिवस सायं 5 बजे धूमधाम से मनाने एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में प्रातः 8 बजे कैंप कार्यालय बालाजी काॅम्पलेक्स सरक्यूलर रोड पर ध्वजारोहण समारोह एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम तथा 18 अगस्त को कैंप कार्यालय सरक्यूलर रोड से प्रातः 10 बजे व्यापारी रक्षा व्यापार सुरक्षा दिवस, रक्षाबंधन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा फेडरेशन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्य, व्यापारी बंधु, समाजसेवी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में सहभागिता से व्यापारियों की एकजुटता से समाज में और राष्ट्र की मजबूती हेतु अच्छा संदेश जाता है।
बैठक में प्रमुख समाजसेवी डॉ. दिनेश माहेश्वरी, एलपी बंटी अग्रवाल, अजय टालीवाल, योगेश बंसल, सुनील अग्रवाल, महिला जिलाध्यक्ष प्रीति कुमारी, महिला जिला महामंत्री अर्चना सिंह, शैलेंद्र शर्मा, संजीव पचोरी, राजकुमार कोठीवाल, पवन पौरुष, अजय मांगलिक लोहिया, देवकीनंदन वर्मा, सचिन अग्रवाल, सुनील वर्मा, प्रमोद वर्मा, भूरा पहलवान, दक्ष अरोड़ा, कार्तिक अग्रवाल, जलज अग्रवाल, शिवम वाष्र्णेय, देवा, महेश वर्मा माता वाले, राजकुमार वर्मा माता वाले, रवि वर्मा, शेखर वर्मा, छोटू पुरोहित, धर्मेंद्र वर्मा, सुरेश चैधरी, राम गुप्ता, विजय अग्रवाल, अशोक बौहरे आदि उपस्थित थे। सभी ने एकजुटता के साथ सभी कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
फैम मनाएगा अखंड भारत संकल्प, स्वतंत्रता व व्यापार व्यापारी सुरक्षा दिवस
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email