हाथरस-15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के तत्वाधान में अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर क्रांति चैक कमला बाजार चैराहा पर अखंड भारत संकल्प दिवस बडे ही जोश के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि 14 अगस्त 1947 भारत विभाजन विभिषिका के दर्द को जिन्होंने सहा, उस दमन अत्याचार की निंदा जितनी की जाए उतनी ही कम है। पाकिस्तान का सपोर्ट करने वाले उस समय पाकिस्तान ना जाकर भारत में रुक गये। कांग्रेस की तुष्टीकरण एवं वोटो की खातिर सत्ता का अंधा लालच भारत को नर्क बनाने में अहम भूमिका निभाई।आज इसका दुष्परिणाम हिंदुओं पर अत्याचार के रूप में हम देख रहे हैं। अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सबको एक होना पड़ेगा। किसी न किसी भी राष्ट्रीय सामाजिक संगठन से अपने आपको जोड़ना होगा। तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं। हमको संकल्प लेना है और दिलाना है कि भारत के मान सम्मान पर अगर कोई विपदा आती है तो मैं तन, मन ,धन से हर पल, हर क्षण सदैव तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे और संकल्प पत्र की प्रतिज्ञा सभी ने ली। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी उद्योगपति राकेश बंसल हींग वाले, डॉ. दिनेश माहेश्वरी, दीपक बूटिया, एलपी बंटी अग्रवाल, अजय मांगलिक लोहिया,पं. नरेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, रूद्रेश चैधरी, जितेंद्र तरेटिया, जगदीश वर्मा, मनोज वर्मा मेंबर, कार्तिक अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, योगेश बंसल, आकाश वर्मा, कन्हैयालाल वर्मा, कपिल मूर्ति, जलज अग्रवाल ,सानू, बबलू भाई ,समीर भाई, दिनेश कुमार, योगेश कुमार, देवकीनंदन वर्मा आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
फेम ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस: लिया संकल्प
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email