सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पीएचसी टिकारी पर तैनात फार्मासिस्ट दिनेश उपाध्याय का उपचार के दौरान दिल्ली के निजी अस्पताल में निधन हो गया। जिससे सीएचसी में शोक की लहर दौड गई। सभी चिकित्सकों ने स्टाफ के साथ एक शोक सभा आहूत की।
बता दें कि दिवंगत उपाध्याय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री उपाध्याय के निधन पर सीएचसी में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के धैर्य धारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान डा. दलवीर सिंह रावत, फार्मासिस्ट अनिल जयसवाल, शेलेंद्र, एल.ए. केलाश चंद्र, डॉ कुपेंद्र यादव, स्टाफ नर्स उमा सेंगर, सीमा सिंह, गौरव वर्मा खुशी, डॉ. रुचि कमल, डॉ. अनु अग्रवाल, एच.ई.ओ. चतुर सिंह, अंशू गौड़, नेम सिंह, आकाश कौशिक, आदि मौजूद रहे।