Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 7:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

फार्मासिस्ट एसोशियेसन ने मनाया फार्मासिस्ट दिवसःसम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-27 सितम्बर। तहसील परिसर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में फार्मासिस्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी, तहसीलदार चंद्रप्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ संरक्षक आलोक वाष्र्णेय मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि फार्मासिस्ट दिवस को मनाने की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन एफ.आई.पी के द्वारा इस्तांबुल तुर्की में की गई थी। साल 1912 में 25 सितंबर को ही अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल्स की स्थापना की गई थी। जिसकी वजह से हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है।
वरिष्ठ संरक्षक आलोक वाष्र्णेय ने कहा कि एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन करता है। जिसमें दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, एक्सपायरी डेट और दवाओं की उपलब्धता आदि शामिल है। तहसीलदार चंद्रप्रकाश ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा पद्धति की रीढ़ होते है।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने अतिथियों का पटका, फूलमालाएं पहनाकर एवं राधा कृष्ण की प्रतिकृति भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक आलोक वाष्र्णेय ने एवं संचालन जिलाध्यक्ष आईटी शेखर परमार ने किया। इसके उपरांत संगठन द्वारा रावत शिक्षा समिति विकलांग आवासीय विद्यालय तथा अपना घर आश्रम एवं साईं मंदिर में फल वितरित किए गये।
इस अवसर पर अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी, संरक्षक डॉ. आलोक वाष्र्णेय, जिलाध्यक्ष मनीष यादव, जिलाध्यक्ष आईटी शेखर परमार, महासचिव पुनीत सिसोदिया, उपाध्यक्ष सनी गोला, जिला सचिव भूपेंद्र सोलंकी, कोषाध्यक्ष प्रमोद चैधरी, भूपेंद्र धनगर, हरिमोहन चतुर्वेदी, रविकांत बघेल, ललित बघेल आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर