हाथरस-18 अक्टूबर। कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर के बीचो-बीच गोला वाली गली में बीती रात हुई फायरिंग से जहां भारी अफरा तफरी मच गई वहीं उक्त मामले में अभी किसी भी हमलावर को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इस मामले में पुलिस ने अभी मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। घटना में पिता पुत्र घायल हो गए और पुलिस बदमाशों की पकड़ के लिए दबिश दे रही है।
उल्लेखनीय है कि बीती देर रात्रि को शहर के बीचो-बीच गोल वाली गली पर पिता पुत्र तनिष्क कॉस्मेटिक के नाम से दुकान करते हैं और देर रात्रि को जब वह अपनी दुकान बढ़ा रहे थे तभी कुछ युवकों का बाइक सवार कुछ युवकों से विवाद हो गया था। इसी विवाद में फायरिंग हो गई। यह गोली वहां कॉस्मेटिक की दुकान करने वाले राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू की दुकान में जाकर लगी । इससे दुकान का शीशा चटक गया और शीशा टूटकर राजू और उनके बेटे तनिष्क को लग गया। जिससे पिता पुत्र दोनों घायल हो गए।बीच शहर में हुई इस फायरिंग से वहां अफरा तफरी मच गई। उक्त घटना को लेकर दुकानदार राजकुमार का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने घायल राजकुमार और उनके बेटे तनिष्क का पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कराया। आज सुबह पुलिस ने वहां आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और पूछताछ भी की। पुलिस हमलावरों की पहचान कर तलाश करने में जुटी है। अभी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
फायरिंग करने वालों को तलाश रही पुलिसःसीसीटीवी खंगाले
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email