हाथरस-16 सितम्बर। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के ओढ़पुरा के निकट मथुरा रोड पर आज एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। वह हाथरस में एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी था। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी वहां आ गए और पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
बताया जाता है आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव खेड़ा जाट निवासी करीब 35 वर्षीय चेतन प्रकाश पुत्र सुघड़ सिंह हाथरस में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और वह यहां ओढ़पुरा के निकट एक कमरा किराये पर लेकर रहता था। उसकी शादी वर्ष 2009 में सादाबाद क्षेत्र के गांव विधिपुर से हुई थी।अपने भाइयों की मौत के बाद उसकी पत्नी अपने मायके में ही रहती थी।
मृतक चेतनप्रकाश के भाई का आरोप है कि उसके भाई को उसकी पत्नी काफी उत्पीड़ित करती थी और तलाक की धमकी देती थी। शादी के बाद चेतन के दो बच्चे भी हुए। रात्रि में भी चेतन की पत्नी ने उसे फोन पर तलाक की धमकी दी। इससे चेतन काफी परेशान था।
बताते हैं आज उसने कासगंज मथुरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ और छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक के परिवार के लोग भी वहां आ गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने की आत्महत्या
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email