सिकंद्राराऊ-3 सितम्बर। कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल ने ग्राम पंचायत की मेल आईडी में छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से बाहरी लोगो के जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक आरोपी को 1 लेपटॉप, 2 मोबाईल फोन, 4 सिम व 16 जन्म प्रमाण पत्रांे की प्रतियाँ समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
ग्राम पंचायतों से जुड़े जन्म प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़े की सूचना के बाद पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच में ज्ञात हुआ कि हाथरस की तीन ग्राम पंचायतों से दो हजार से ज्यादा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए है । ईश्वरचन्द ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम सिचावली थाना हसायन ने तहरीर दी। जिसमें उल्लेख किया है कि उनकी तैनाती जनवरी 2024 से ग्राम पंचायत सिचावली सानी में हुई थी। ग्राम सिचावली सानी में जन्म-मृत्यु पंजीकरण ग्राम जाऊ इनायतपुर की यूजर आईडी से हो रहा था। जन्म-मृत्यु पंजीकरण हेतु आई.डी का पासवर्ड मांगे जाने पर गत 5 अगस्त 2024 को पासवर्ड प्राप्त हुआ था । आई.डी. को सी.आर.एस. पोर्टल पर खोलकर देखने पर ज्ञात हुआ कि गत 11 जुलाई 2002 से उक्त आई.डी. से छेडछाड कर फर्जी तरीके से बाहरी व्यक्तियों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए गए है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सोनालाल कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी वार्ड नम्बर 12 गाँव ढेकहा बालाटोला पोस्ट ढेकहा बाजार थाना पीपरा कोठी जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार बताया है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लेपटॉप, 2 मोबाईल फोन, 4 सिम व 16 जन्मप्रमाण पत्रो की प्रतियां बरामद कर जेल भेजा है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोपी गिरफ्तार ग्राम पंचायतों की मेल आईडी में छेड़छाड़ कर बनाए जन्म प्रमाण पत्र
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email