हाथरस-17 अगस्त। प्रेम रघु मेडिकल काॅलेज में आरजी कर मेडिकल काॅलेज कोलकता की महिला चिकित्सक डा. मौमिता देबनाथ के साथ हुये अपराध के खिलाफ विरोध प्रर्दशन में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा कैंडल मार्च किया तथा मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। संस्था के चेयरमैन डा पी.पी. सिंह ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है उस महिला चिकित्सक को न्याय दिलाया जाये और जाॅच करा कर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाये। यह हमारे भारत देश की बेटियों का दुर्भाग्य है कि एक तरफ हमारी सरकार नारे लगाती है कि ‘‘बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ‘‘ तथा दूसरी तरफ पढ़ी हुई बेटीयों के साथ जघन्य अपराध होते हैं यही कोलकता की बेटी डा. मौमिता देबनाथ के साथ हुआ है यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इसके लिए मानव रूपी भेड़ियों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
प्रेम रघु मेडिकल काॅलेज ने निकाला कैंडल मार्चःदी श्रद्धांजलि
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email