सिकन्द्राराऊ-20 मई। ऑनलाइन व्हाट्सएप पर हुई चैटिंग को लेकर लखनऊ से एक किशोरी युवक के प्यार में पागल होकर अलीगढ़ रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आ गई। गांव में पहुंची किशोरी को लेकर युवक के परिजन सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल घटना की सूचना से किशोरी के परिजनों को अवगत करा दिया। और मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक नोएडा में रहकर किसी फैक्ट्री में नौकरी करता है। इसी दौरान उसकी ऑनलाइन लखनऊ की एक किशोरी से व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हो गई। काफी समय तक दोनों में प्यार की बातें चलने के दौरान किशोरी युवक के झांसे में आ गई। किशोरी लखनऊ से युवक द्वारा बताए गए गांव के पते पर अकेली पहुंच गई। किशोरी को देखकर युवक के परिजन सकते में आ गए और उन्होंने पूछताछ के बाद किशोरी के परिजनों को लखनऊ फोन पर अवगत कराया तथा कोतवाली पुलिस को जानकारी देते हुए उनके सुपुर्द किशोरी को कर दिया। मामला ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
प्रेम में फंसी किशोरी लखनऊ से प्रेमी के घर पहुंची
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email