हाथरस-21 अक्टूबर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा अपने विद्यालय के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षित करने के लिए लगातार प्रशिक्षण प्रक्रिया को सुचारू बनाए हुए है।
इसी के तहत श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह को औरैया के दिवियापुर स्थित संजोस अकादमी में प्रशिक्षण के लिए दायित्व दिया गया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में कक्षा प्रबंधन विषय पर औरैया के कई विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य विक्रम सिंह द्वारा कक्षा प्रबंधन पर सीबीएसई द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार विषय को बड़े ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। विषय की प्रस्तुति अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर स्लाइड्स के माध्यम से की गई। विषय को रुचिकर बनाने के लिए ऑडियो व वीडियो भी प्रसारित किए गए। प्रतिभागियों को समझने के लिए अनेक प्रकार की विधियों का भी प्रयोग किया गया।
कक्षा प्रबंधन की व्याख्या को समझने के बाद इसके प्रकार तथा मुख्य घटकों की चर्चा विस्तृत रूप से की गई। साथ ही अनुशासन को प्रभावित करने वाले घटकों के बारे में भी बताया गया। शिक्षकों को अच्छा अनुशासन बनाने के लिए कुछ टिप्स भी दिये गये। बड़ी-बड़ी कक्षाओं में प्रभावी शिक्षण के लिए अनेक प्रकार की विधियों का वर्णन किया गया।
प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने सीबीएसई के इस प्रयास को सुखद परिणाम देने वाला बताया तथा साथ ही प्रतिभागियों से अपेक्षा की गयी कि वे सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण भी करेंगे।जिससे उनके विद्यालयों के छात्रों को परोक्ष रूप से लाभ होगा।दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजोस अकादमी के शिक्षकों के अलावा आसपास के विद्यालयों के शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने औरैया में शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email