अ. भा. विराट कुश्ती दंगल में देशी व विदेशी पहलवान दिखाएंगे मल्ल विद्या के जौहर
दंगल में आयेगें ईरान के पहलवान: भारत केसरी और भारत कुमारी का चयन होगा हाथरस में
हाथरस-9 सितम्बर। बृज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113 वें प्रांतीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल का उद्घघाटन आज जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा किया जा रहा है।इस बार विराट कुश्ती दंगल में देश-विदेश के नामी पहलवान कुश्ती के दांव पेंच दिखाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री व संरक्षक पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने ने बताया कि विराट दंगल आज 9 सितंबर को सायं 6 बजे से शुरू हो रहा है। आज अटल टाल बगीची से हनुमान जी का डोला दोपहर को शुरु होकर यह डोला अटल टाल बगीची से गौशाला रोड, मेंडू गेट, सरक्यूलर रोड, गुडिहाई बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज होते हुए किला दाऊजी मंदिर पहुंच रहा है। इसके पश्चात दंगल के अखाड़े पर श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री दाऊजी महाराज विराजमान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत दंगल में अखाड़ों के उस्ताद ,खलीफाओं का स्वागत किया जाएगा। दंगल में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा ईरान देश से पहलवानों द्वारा दंगल में आने की अनुमति मिल चुकी है। महिलाओं की कुश्ती 11 सितंबर बुधवार को ओलंपिक पद्धति के अनुसार गद्दों पर होगी। महिलाओं के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि विराट कुश्ती दंगल में अंतिम निर्णय रेफरी और दंगल कमेटी का होगा तथा भारत केसरी, भारत कुमारी 2024 का चयन हाथरस में होगा। जिसमें 65 किलो से कम वजन की भारत कुमारी एवं 65 किलो से ऊपर भारत केसरी के चयन हेतु कुश्ती होगी। वजन का समय पूर्वाह्न 11 से 12 बजे तक कोठीवाल धर्मशाला में होगा।
दंगल संयोजक व दंगल संरक्षक ने कहा कि हमारा उद्देश्य दंगल को पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से कराए जाने का है।गत वर्षों से चली आ रही चंदा वसूली परंपरा से मुक्त रखने का प्रयास रहेगा। कुश्ती का अंतिम निर्णय रेफरी एवं दंगल कमेटी का होगा।
प्रेस वार्ता के मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत पदाधिकारी जय शर्मा, भाजपा विस्तारक तरुण शर्मा ,सभासद नवीन सबलोक ,सुनील पंडित, विहिप के जिला मंत्री प्रवीन खंडेलवाल, शुभम एलानी, अमन बंसल, मनोज अग्रवाल राया वाले, ठा. मानवीर सिंह, विकास भारद्वाज, तरुण अग्रवाल, प्रवीन वार्ष्णेय, अतुल आंधिवाल अरुण उपाध्याय, आशीष सेंगर आदि मौजूद थे।