सिकंद्राराऊ-9 अगस्त। भारतीय किसान यूनियन की तिरंगा रैली को लेकर आज प्रशासन काफी सख्त नजर आया। प्रशासन ने किसानों की तिरंगा रैली को निकलने नहीं दिया और रैली को बीच में ही रोक दिया। इस दौरान किसान एटा रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में धरने पर बैठ गए। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा बुझाकर किसानों को धरने से उठाया। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को तिरंगा रैली निकालने की घोषणा की गई थी। घोषणा के बाद से ही प्रशासन रैली को लेकर सख्त हो दिखाई दिया। एटा रोड स्थित मंडी समिति पर आज सुबह किसान एकत्रित हो गए । सूचना पाकर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चैहान, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से किसान मंडी समिति पर पहुंचे। किसान यूनियन की योजना मंडी समिति से तिरंगा मार्च निकालकर तहसील पहुंचने की थी। प्रशासन ने तिरंगा मार्च को निकलने नहीं दिया जिससे नाराज होकर किसान मंडी समिति में ही धरने पर बैठ गए ।
इस दौरान किसानों ने अघोषित बिजली कटौती को रोकने, आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने , मंडी समिति परिसर में किसानों को अनाज रखने हेतु भूमि उपलब्ध कराने समेत कई मांग की। एसडीम ने किसानों को समझा बुझाकर धरने से उठाया और उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन को भी लिया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
प्रशासन ने किसानों की ट्रैक्टर तिरंगा रैली को नही निकलने दिया नाराज किसान धरने पर बैठे एसडीएम ने समझा बुझाकर किसानों को धरने से उठाया
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email