पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार तथा सीओ रामप्रवेश के निर्देशन में संभल घटना को लेकर कानून व्यवस्था को शांतिप्रिय और सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में मुख्य बाजारों और चैराहों व संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त की गशत कर शांति का संदेश दिया।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक ने आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर, जामा मस्जिद, कस्साबान में नूरी मस्जिद, भूरानगला तथा कस्बा के मुख्य बाजारों ओर चैराहों की ओर पैदलगश्त की। तथा लोगों से वार्ता कर अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य ना करे, जिससे जनपद में अमन चैन सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी के दौरान छतों पर रखे पत्थरध्ईंट आदि रखने वाले व्यक्तियों को छतों से ईंट पत्थर हटाने की हिदायत दी गई। वहीं अधिकारियों ने जनपद की श्सोशल मीडिया सैल को एक्टिव किया गया है। जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर चैबीस घंटे सातों दिन लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। तथा किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई को जनपद में कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अराजकतत्वों के विरूद्ध आवश्यक सूचनाएं संकलित करने हेतु सक्रिय किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
प्रभारी निरीक्षक ने मयफोर्स की कस्बा और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email