हाथरस-30 सितंबर । शहर के घंटाघर स्थित अपना वाली धर्मशाला में भारत स्वाभिमान जिला इकाई की बैठक ऋषि कुमार जिला प्रभारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। स्वागत अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार नमकीन वालों ने की।
भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी द्वारा 6 अक्टूबर रविवार को प्रदेश स्तरीय ष्योग एवं कार्यकर्ता सम्मेलन अलीगढ़ में सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की गई तथा नवीन योग क्लासों की संख्या और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया गया। रूपराम शर्मा ने कहा कि योग से ही आध्यात्मिकता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। युवा भारत जिला प्रभारी विक्रम सिंह ने युवाओं को संगठन में भागीदारी पर बल दिया।
जिला प्रभारी द्वारा सभी योग क्लास संचालकों, शिक्षकों एवं नवीन पदाधिकारीगणों का पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन राजेश वाष्र्णेय द्वारा किया गया।
बैठक में पीएस रावत, वीरेंद्र कप्तान, अनिल वाष्र्णेय तेल वाले कोषाध्यक्ष, रूपराम शर्मा, योगेंद्र शर्मा, युवा भारत प्रभारी विक्रम सिंह, इंद्रजीत, श्रीमती यशवाला शर्मा जिला प्रभारी महिला, सरिता माहेश्वरी, ज्योति अग्रवाल, सुनीता वर्मा भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, तिलक सिंह, कन्हैयालाल अपना वाले, विक्रम सिंह जिला प्रभारी युवा भारत, दीपक कुमार मुरसान, हरिओम पाठक कार्यालय प्रमुख, सुनील वर्मा, राजीव कुमार आर्य, राजकुमार गुप्ता जिला संगठन मंत्री, डॉ. श्याम वर्मा, नरेंद्र बंसल, डॉ. दिनेश माहेश्वरी, श्रीमती चांदनी शर्मा, सचिन अग्निहोत्री, जिला मीडिया प्रभारी (प्रवक्ता) अनिल कूलवाल, हेमलता वर्मा, शिप्रा वाष्र्णेय सुधारानी वाष्र्णेय, उपेंद्र सिंह, बुद्धसैन आर्य, योगाचार्य कुलदीप योगी, बनवारीलाल, कुसुम, इंद्रवती, पदम सिंह वर्मा, दिलीप कुमार, कल्पना कुमारी, प्रीति वशिष्ठ, मिथिलेश वर्मा, प्रिया, महेश चंद्र अग्रवाल, देवमुनि, बीना बहिन, भूपेंद्र सिंह, वेद मोहन, सुमित शर्मा, हरपाल सिंह, सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
प्रदेश स्तरीय योग एवं कार्यकर्ता सम्मेलन 6 को अलीगढ़ में
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email