हाथरस-7 अगस्त। पे्रम रघु नर्सिंग काॅलेज में छात्र/छात्राओं की मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जीएनएम, एएनएम व बीएससी नर्सिंग के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग से मुकुल, जीएनएम से रोशनी एवं एएनएम से आरती ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मेंहदी प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग से पूर्वा शर्मा, जीएनएम से प्रियंका एवं एएनएम से अंशु उपाध्याय ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ हरियाली तीज के गीत गाये एवं झूले का आनन्द लिया। संस्था के प्राचार्य सतेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया है वह बधाई के पात्र हैं। असिस्टेंट प्रो. सपना प्रजापति ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र/छात्राओं की प्रतिभाओं का निखार होता है प्रतियोगिता की भावना जागिृत होती है। उन्होंने बताया कि हरियाली तीज एक ऐसा त्यौहार जिसमें सभी महिलायें भगवान शिव का व्रत रखती हैं और अपने परिवार की सलामती की कामना करती हैै। छात्र/छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डौली सैंगर, प्रियंका, हिमांशु, कुनिका, यति, शिवम, सौरभ, गौरव, राहुल, मनीष आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चैयरमेन डा. पीपी सिंह ने सभी शिक्षकगणों व छात्र-छात्राओं को हरियाली तीज की शुभकामनायें दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
पे्रम रघु नर्सिंग काॅलेज में हुई मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email