Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने जन्मदिवस पर जिले भर में रोपे 10हजार पौधे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-5 अगस्त। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पं.आशीष शर्मा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पूर्व पालिका अध्यक्ष पं.आशीष शर्मा के नेतृत्व में पूरे जनपद में 10 हजार पौधे रोपे गए हैं।
आपको बताते चलें कि श्रावण मास की अमावस्या के दिन पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा का जन्मदिन होता है। इस अवसर पर उन्होंने अपना जन्म दिवस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कर मनाया और हाथरस, सिकंद्राराऊ, सादाबाद तहसील के विभिन्न गांवों में स्वयं जाकर 10 हजार पौधे लगाए गये।
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़ से हमें छाया, फल, फूल साथ ही ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। उनकी लकड़ी जहां फर्नीचर बनाने के काम आती है। वहीं पेड़ों की सूखी पत्ती खाद बनाने के काम आती है।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि हमें अपने थोड़े लालच के लिए पेड़ों को काटना नहीं चाहिए। पेड़ों को काटने से पक्षियों के घर उजड़ रहे हैं। वातावरण दूषित हो रहा है । अतः इसका संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य ही नहीं बल्कि दायित्व भी है।
इससे पूर्व पं. आशीष शर्मा के अलीगढ़ रोड स्थित कैंप कार्यालय पर लोगों का जमावड़ा लग गया। हर कोई पं.आशीष शर्मा को उनके जन्म दिवस पर शुभकामनायें दे रहा था और उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु की कामना कर रहा था।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष पं.आशीष शर्मा के साथ-साथ विमल दीक्षित, नवीन सबलोक, अनिल वर्मा, हरीशंकर राणा भूरा पहलवान, ललित शर्मा, मनोज शर्मा, ताराचंद माहेश्वरी, रजत शर्मा, मिश्रा जी, गणेश शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, अमन कौशिक, आमोद गौड़, मनी वाष्र्णेय, जितेंद्र शर्मा, दिनेश सविता, शिशुपाल सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, कैलाश पचैरी, अनिल दीक्षित, अनिल कैटर्स, जयप्रकाश, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा, जिला महामंत्री स्मृति पाठक, रितु गौतम एड., प्रिया मित्तल, प्रमोद कुमारी सेंगर आदि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर