Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 9:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी देकर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-21 अक्टूबर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू एवं जनपद के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम देश में पुलिस के समस्त विभागों के अपने कर्तव्यपथ पर वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस कर्मियों की स्मृति पुस्तिका से संख्यात्मक विवरण पढ़ा गया एवं शहीद पुलिसकर्मियों द्वारा वीरतापूर्वक किए गए कार्यों को याद करते हुए उनको नमन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों के अदम्य साहस का परिचय देते हुए उनकी अमर जीवनगाथा पर प्रकाश डाला एवं सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद स्मारक पर रीथ चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं इसी क्रम में सभी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी तथा दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त करते हुए सभी शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति की कामना की गयी एवं मैमोरियल गार्द द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी दी गयी।
शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान के प्रतीक पुलिस स्मृति दिवस को सभी राज्य और केंद्रीय पुलिस बल 21 अक्टूबर को उन बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में मनाता है, जिन्होंने आमजन की सुरक्षा, समाज मे शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाये रखने के लिये कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहूति दी । “आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।“

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर