सादाबाद-22 अगस्त। कोतवाली पुलिस द्वारा गत फरवरी माह में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चेकिंग/गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को मडनई तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि कुमार पुत्र हेतराम निवासी ग्राम रसमई उपरोक्त उ.प्र. पुलिस भर्ती-2023 परीक्षा गत फरवरी माह में आयोजित की गई थी जिसमें अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर पेपर लीक करने व सॉल्वर बैठाने वाले तथा पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढवाने व पेपर न मिलने पर फर्जी आन्सर शीट दिखाकर ठगी करने के मुकददमा धारा 420/467/468/ 471/34 भादवि थाना सादाबाद में पूर्व में जेल भी जा चुका है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह,एसआई ओम बाबू व प्रमोद कुमार, सिपाही अंकित कुमार, भारत मलिक शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
पुलिस भर्ती साॅल्वर गैंग का फरार आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email