Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 3:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस भर्ती परीक्षा को डीएम एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षणःनिर्देश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-27 जुलाई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की पुनः परीक्षा हेतु बनाये गये परीक्षा केद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
आज जिलाधिकारी आशीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की पुनः आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्र सरस्वती इण्टर कालेज, दौलतराम बारहसैनी इण्टर कॉलेज, उमेश चन्द्र कौशिक इण्टर कॉलेज का भ्रमण/निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उ.प्र. पुलिस भर्ती-2023 की पुनः परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, दरवाजे, खिडकियां एवं बाउन्ड्री वाल आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए बैठने हेतु फर्नीचर की व्यवस्था एवं बिजली, पानी व शौचालय आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी की गई । साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगने वाले पुलिस बल की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, स्कूल के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ आदि मौजूद थे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर