जलेसर रोड पर वाहनों का दिन में आवागमन रहेगा बंद
हाथरस- 22 अगस्त। जनपद में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा कार्यक्रम के दृष्टिगत आमजनमानस की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद में रूट डायवर्जन किया गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जनपद में कल 23, 24, 25 एवं 30 व 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा होना प्रस्तावित है। इस अवसर पर आमजनमानस की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 23,24,25 एवं 30,31 अगस्त को प्रातः 6 बजे से शाम 8 बजे तक हाथरस शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के भारी ( ट्रक, ट्रोला, डीसीएम केन्टर, ट्रेक्टर आदि) वाहनों तथा मध्यम (हल्के लोडर वाहन) वाहनों का प्रवेश पूर्णतरू बन्द रहेगा तथा कार व रोडवेज बस आदि वाहनों का आवश्यकतानुसार आवागमन कराया जायेगा। सभी प्रकार के भारी ( ट्रक, ट्रोला, डीसीएम केन्टर,ट्रेक्टर आदि) वाहनों तथा मध्यम(हल्के लोडर वाहन) वाहनों का आवागमन हेतु रूट निर्धारित किए गए हैं।
पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते किए गए रूट डायवर्जन के तहत आगरा की ओर से आने वाले मध्यम व बडे वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से बाईपास होते हुये वाया हतीसा पुल जनपद मथुरा व अलीगढ की ओर जायेगे ।अलीगढ की तरफ से आने वाले मध्यम व बडे वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा व आगरा की ओर जायेगे।
सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले मध्यम व बडे वाहन कैलोरा चैराहा कोतवाली हाथरस जंक्शन से सासनी वाईपास होते हुये बाया सासनी चैराहा कोतवाली सासनी, वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल जनपद अलीगढ, मथुरा आगरा की ओर जायेगे । मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम व बडे वाहन हतीसा पुल के ऊपर (बाईपास) से होते हुये जनपद आगरा, अलीगढ, सिकन्द्राराऊ की ओर जायेगे ।जलेसर की ओर से आने वाले मध्यम व बडे वाहन जलेसर की ओर से आने वाले बडे व मध्यम वाहनों का आवागमन पूर्णतय प्रतिबन्धित रहेगा। इस रूट के वाहन को रात्रि 8 बजें के बाद ही आवागमन किया जायेगा ।
इसके अतिरिक्त संबंधित को निर्दिष्ट किया गया है कि आमजन के आवागमन में असुविधा न हो तथा एंबुलेंस व अन्य आमजन की सेवाओं संबंधित वाहनों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये।