सिकंदराराऊ। थाना हसायन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर लोगो पर रौब दिखाने एवं फर्जी पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहे एक आरोपी को 3 मोबाइल फोन,उ0प्र0 पुलिस छपा हुआ पर्स व एक बुलेट मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
रविवार को नगला रति तिराहे पर एसआई रामनरेश अपने हमराहो के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे । तभी उन्हे जरिए मुखबिर सूचना कि एक युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर आ रहा है । उक्त शातिर है और पुलिस की फर्जी वर्दी पहन कर लोगो में रोब जमा रहा है । पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया । पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पता
प्रमोद कुमार पुत्र विजेन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम जिरौली हीरासिंह थाना अकराबाद जनपद अलीगढ बताया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल
, एक पर्स जिस पर उ0प्र0 पुलिस लिखा था , एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया । पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है । आरोपी थाना अकराबाद से चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है ।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगो में रोब दिखाने के आरोपी को पकड़ा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email