सादाबाद-20 मई। पुलिस की गाड़ी से गिरकर एक युवक घायल हो गया। उसके परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उसे गाड़ी से फेंक दिया। पुलिस जब घायल को सड़क से गाड़ी में बैठा रही थी तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा किया। घायल को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव सिथरापुर (गोबरा) में दो पक्षों में मारपीट हो रही है। सूचना मिलने पर पीआरबी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मुकेश कुमार सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इन दोनों को हिरासत में लेकर जा रही थी तो पुलिस के वाहन से मुकेश कुमार गिर गया और उसको चोट आ गई। मुकेश के परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अपने वाहन से बीच सड़क पर मुकेश को फेंक दिया। मुकेश को सड़क पर गिरा देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई और पुलिस ने उसे फिर से गाड़ी में बैठाया, लेकिन इसी दौरान वहां भीड़ आ गई और लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरने की कोशिश की। इस दौरान वहां ग्रामीणों से पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई और हंगामा हुआ। पुलिस जैसे तैसे वहां से निकल कर आयी। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
पुलिस की गाड़ी से गिरकर युवक घायलःआरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email