सिकंद्राराऊ-3 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुठैरा निवासी एक विवाहिता को ससुरालीजन पुत्र न होने पर मारपीट कर बुलोरो गाड़ी में डालकर उसके गांव के बाहर छोड़कर भाग गए। पीड़िता ने कोतवाली में आरोपी चार ससुरालीजनो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
गांव कुठैरा निवासी अंजू पुत्री श्यामवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी शादी 19 मई 2013 को वीरभान पुत्र गेंदा लाल निवासी दुपेरिया थाना सकरौली जिला एटा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसने दो पुत्रियों को जन्म दिया। जिनमे बड़ी पुत्री 9 वर्ष की है और छोटी 5 वर्ष की। पति व ससुरालीजन मुझे लड़का पैदा करने के लिए विवश कर रहे है। कई बार गर्भ में पल से शिशु का लिंक परिक्षण कराने के बाद मेरा गर्भपात भी कराया। मुझसे छुटकारा पाने के लिए ससुर, जेठ सत्यभान उर्फ सत्यवीर, जेठानी रिंकी, सास सरोज आए दिन मेरा शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। गत 12 जून 2024 को रात 10 बजे करीब उक्त ससुरालीजनों ने सोते हुए मेरी गर्दन दबाकर हत्या करने की कोशिश की। चीख पुकार सुनकर मेरी छोटी बहन आ गई। जिसको देख आरोपी भाग गए। यही नहीं ससुरालीजनों ने मुझे सीरप में विषाक्त मिलाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। पति गत 31 मार्च 2024 को नाबालिक लड़की लेकर भाग गया। आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट थाना टूंडला जिला फिरोजाबाद में लिखी गई है। उस समय मैं दो माह की गर्भवती थी। फिर आरोपी ससुरालीजनों ने मेरे गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग परीक्षण करवाना चाहा। विरोध करने पर मारपीट की । गत 14 जून की शाम पौने छह बजे करीब आरोपी ससुरालीजन मुझे जबरन बुलोरों में डालकर मेरे गांव के बाहर छोड़ कर भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना प्रारंभ कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
पुत्र न होने पर विवाहिता को ससुरालीजन छोड़कर भागेःरिपोर्ट
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email