Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री ने 20 लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-17 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज विकास भवन सभागार में 18 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा गत वर्षों के निर्मित आवासों के 20 लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाबी वितरित की गई। इसके साथ ही जनपद के सभी विकास खण्डों में जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्ष 2024-25 में 35 स्वीकृत आवासों को स्वीकृति पत्र एवं 230 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबी वितरित की गई।
जनपद की प्रभारी मंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक यशस्वी प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दी। परियोजना निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद को 53 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 53 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में रू.-40,000- की धनराशि प्रधानमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से ट्रान्सफर की गयी।
इस मौके पर सांसद अनूप वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चैधरी, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर, जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर