हाथरस- 2 अक्टूबर।स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी गई।। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। पालिका अध्यक्ष द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के छवि चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई | इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पालिका कर्मचारी/अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाई। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण परिवार में जन्म लेकर आजीवन संघर्ष करते हुए देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे। उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया।
इस अवसर पर कर निर्धारण अधिकारी महेंद्र प्रताप , कर अधीक्षक राम किशोर , मुख्य स्वच्छता निरीक्षक महेश वर्मा , अवर अभियंता जलकल हर्षवर्धन , कार्यक्रम संचालक विद्यासागर विकल , सफाई निरीक्षक मुशाहिद हुसैन,ओमप्रकाश,गोपाल चतुर्वेदी , विनीत आर्य , आशीष अस्थाना , यशुराज शर्मा , राजू सिंह (अध्यक्ष नगर पालिका कर्मचारी संघ), उमेश चंचल (अध्यक्ष सफाई मजदूर संघ), अविनाश शर्मा आईटीसी , सागर अग्रवाल ,अमित कुमार , गौरव शर्मा ,मोंटी , सोनू शर्मा , राजीव कुलश्रेष्ठ , दिनेश गुप्ता , गौरव अग्निहोत्री , संजय शर्मा , राजन सिंह , धर्मेंद्र सिंह , बबलू हसमुख एवं समस्त सफाई कर्मचारी बंधु आदि उपस्थित थे।