हाथरस- 27 सितंबर। शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अंतर्गत पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी ने वार्ड संख्या 12 के अंतर्गत आने वाले वसुंधरा एन्क्लेव में घर-घर जाकर होम कम्पोस्टर वितरित किये तथा लोगो को इसके उपयोग के विषय में भी बताया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि होम कम्पोस्टर के प्रयोग से घरों से निकलने वाला गीला कूड़ा खाद में परिवर्तित किया जा सकता है। जिसका उपयोग घरों के गमलों तथा बागवानी आदि में किया जा सकता है। जिससे घरों से निकलने वाले गीले कूड़े की मात्रा में कमी आएगी तथा शहर को स्वच्छ तथा सुन्दर बनाने में मदद मिलेगी। पालिकाध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर अपने कैम्प कार्यालय पर लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर , सभासद अशोक गोला, सोनवीर चैधरी, कपिल मोहन गौड़ एड., सफाई निरीक्षक मुशाहिद हुसैन, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश, डी.पी.एम मनीष अग्रवाल, अविनाश (सुपरवाइजर), विकास कौशिक, प्रवीण कौशिक, दाऊजी, बच्चू, रोहित आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी ने होम कम्पोस्टर किये वितरित: स्वच्छता की दिलाई शपथ
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email