हाथरस-31 मई। बारिश के मौसम को देखते हुए नगर पालिका ने नालों की तलीझाड़ सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया है और नालों के सफाई कार्य का निरीक्षण पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी द्वारा किया गया। आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए नगर पालिका द्वारा अपनी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। इसी क्रम में नगर पालिका ने नालों की तलीझाड़ सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया है और पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी स्वयं मौके पर उपस्थित रहीं तथा विधिवत रूप से नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ कराया।
सर्वप्रथम इगलास रोड पर नाला सफाई कार्य प्रारम्भ हुआ। पालिकाध्यक्ष नगर पालिका के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मौके पर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नालों की तलीझाड़ सफाई हो जाने से बारिश के दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष के साथ कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल, मुख्य सफाई निरीक्षक महेश वर्मा, डी.पी.एम. मनीष अग्रवाल, अवर अभियंता जलकल हर्षवर्धन, विपुल गौड़, गोपाल चतुर्वेदी, रवि सोखिया, अमित, दिनेश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
पालिकाध्यक्ष चैधरी ने स्वयं खड़े होकर शुरू कराया नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email