हाथरस-31 अगस्त। श्री राधा-कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर राष्ट्रीय कवि संगम, बृज कला केंद्र, साहित्य संगम की संयुक्त स्मृति सभा आशुकवि अनिल बौहरे के संयोजकत्व में आयोजित की गई। सभा डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी की अध्यक्षता में एंव चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने संचालन करते हुये काका हाथरसी के परिवार को यह क्षति राष्ट्र के सांस्कृतिक, साहित्यिक जगत की बडी क्षति हुई है।
वक्ताआंे ने डा. मुकेश गर्ग को एक बडा साहित्यकार, संगीतकार बताया। रीतिकालीन शोध के लिए सदैव याद किया जायेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय में चार दशक का अध्यापन, संगीत पत्रिका का सम्पादन, फिल्म निर्माण, नाटक मंचन, विविध विधाओं में मुकेश गर्ग सिध्दहस्त थे।
श्रद्धान्जलि सभा में अमेरिका से बृज कला अकादमी की तरफ से उषा गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्या तथा काका हाथरसी स्मारक समिति की ओर से मेरठ से संस्थापक अध्यक्ष डा. आरके भटनागर पूर्व आयुक्त तथा विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वैदी ने फोन पर श्रद्धान्जलि प्रदान की। आशुकवि अनिल बौहरे, श्यामबाबू चिन्तन, दीपक रफी, रोशनलाल वर्मा, प्रदीप पंडित ने काव्य से श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर हरीशंकर वर्मा, वीना गुप्ता एड., कपिल नरूला, बालकवि विष्णु, गिर्राज सिंह गहलौत, संजय फौजी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
पदमश्री काका के भतीजे मुकेश गर्ग को दी श्रद्धान्जलि
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email