हाथरस-3 जून। भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता पं. अजय रावत एवं मंडल संयोजक आईटी भाजपा ने जल अभियान की शुरुआत की है।
आपको बता दें कि पर्यावरण का कल पक्षी के लिए जल अभियान के तहत जय माँ नगरकोट मन्दिर स्थित रावत कॉलोनी पर पक्षियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पं. अजय रावत ने कहा कि कई सामाजिक संस्थाएं ऐसी गर्मी में लोगों के लिए प्याऊ लगाने का कार्य करती हैं, तो हम कम से कम अपनी छत पर पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र रख सकते हैं। इतना ही नहीं पक्षियों को पानी पिलाना या मनुष्यों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य माना जाता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि गर्मी काफी है और अगर लोग पक्षियों को पानी पिलाने का कार्य करेंगे तो जीवन में शांति और पुण्य की प्राप्ति होगी। इसीलिए सभी मनुष्य कम से कम अपनी छत पर मिट्टी के पात्र में या अन्य किसी पात्र में पक्षियों के लिए पीने का पानी अवश्य रखें। अभियान को गति देने के अवसर पर छोटे लाल राजौरिया, शक्ति केन्द्र संयोजक चंद्रमोहन रावत, अवधेश अवस्थी, आयुष रावत आदि लोगों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
पंक्षियों की प्यास बुझाने का इंतजाम कर की अभियान की शुरुआत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email