हाथरस-17 अगस्त। न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वावधान में 78वां स्वतंत्रता दिवस प्रधान कार्यालय बाला पट्टी पर भारत माता के छवि चित्र का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान जन गण मन के साथ सभी राष्ट्रीय भक्तों ने मनाया। जिसमें ध्वजारोहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पौरूष, राष्ट्रीय महासचिव पवन सारस्वत, राष्ट्रीय जिला प्रभारी धीरज पाण्डेय, राजेश पौरूष, कवि राकेश रसिक राघव, मनीष शर्मा, श्यामू, शाहिद, राजेश कुमार एवं अन्य जन उपस्थित रहे औैर मिठाई वितरण की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सहारना की और आगे इसी प्रकार भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करने की ईच्छा प्रकट की अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। भारत माता के जयदीप के साथ समरोह को अन्तिम रूप प्रदान किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email