सिकन्द्राराऊ-2 सितम्बर। न्यायालय के आदेश पर थाना हसायन के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक समेत 10 पुलिसकर्मियांे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । कस्बा हसायन के एक युवक ने तत्कालीन थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियोें पर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने तथा उसकी बहन के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
कोर्ट के आदेश पर सिंटू पुत्र वीरेश यादव निवासी मौहल्ला अहीरान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 25 मार्च की दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर के अंदर होली के दिन लेटा हुआ था। तभी थाने के कांस्टेबल दीपक, भरत, विकास, पाशा, विशाल, विजय चैधरी, ब्रजेश यादव चालक, दरोगा भवानी शंकर शर्मा और सुनील कुमार, थाना प्रभारी धीरज गौतम गाड़ी में बैठकर आए। पीड़ित के घर में घुसकर उसे पकड़ लिया। पुलिसकर्मी पीड़ित को घसीटकर घर से ले जाने लगे । पीड़ित द्वारा शोरगुल करने पर उसकी बहन व पिता मौके पर पहुंच गए। सभी पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। जिससे पीड़ित के दोनों पैर में फ्रेक्चर हो गया। पीड़ित को बचाने को जब उसकी बहन आई तो पुलिस कर्मियों ने उससे अभद्रता की। पुलिसकर्मी पीड़ित को जबरन घर से खींचकर थाने ले गए और झूठे मुकद्दमंे में जेल भेज दिया।
उक्त मामले में गत दिनों पीड़ित ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय ने मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर अब मुकद्दमा दर्ज हुआ है। रविवार को पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन प्रभारी धीरज कुमार गौतम का तबादला कर दिया और उन्हें पीआरओ बनाया है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
न्यायालय के आदेश पर पुलिसकर्मियांे के विरुद्ध हुई रिपोर्ट दर्ज
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email