Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2024 10:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बाजारों मंे चलाया स्वच्छता अभियान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-30 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरा युवा भारत माई भारत के अंतर्गत कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के मुख्य बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को आगामी त्योहारों के दौरान अपने आस-पास सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया।
जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने बताया कि मेरा युवा भारत की पहली वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में यह दिवाली विद माई भारत कार्यक्रम में अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ये दिवाली माई भारत के साथ कार्यक्रम की प्रासंगिकता वर्तमान परिपेक्ष्य में व्यापक होती जा रही है व्यक्तिगत सफाई के प्रति तो लोगों का आकर्षण बढा है। लेकिन सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति उदासीनता बढी है जिससे बीमारियां भी बढी हैं जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ रही है। जन भागीदारी से ही गंदगी दूर की जा सकती हैं उन्होने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कूडेदान का प्रयोग और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की। उन्होने बताया कि स्वच्छता के प्रति सभी व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है जिससे त्योहारों में लोग सुगमता से स्वच्छ व सुन्दर वातावरण में खरीददारी कर सकें। कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने सभी को अपने स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता को अपनाने का आवाहन किया।
इस अवसर पर युवाओं को कचरे के प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न उपायों की जानकारी दी और सभी को पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने का संकल्प दिलाया। उन्होने युवाओं को स्वच्छता की आदत अपनाने और समाज में स्वच्छता की अलख जगाने के महत्व पर बल दिया। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता को जीवन का एक आदर्श मानकर अपनाया जाये तो तो हम राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम में ममता, प्रिया, लक्ष्मी, काजल, शिल्पी, सोनिया, बबिता, रूपम, नूतन, संध्या, साक्षी उपाध्याय, मोनी रावत, लोकेश, प्रदीप, सुमित, रेखा, खुशी, अनमोल उपाध्याय, अजय, विवेक, सत्यम, राजा, रामू, सौरभ सहित अन्य स्थानीयजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर