अलीगढ़ महानगर के खैर रोड़ स्थित रुपा मार्केट प्रांतीय कार्यालय पर स्टैंड प्रेजिडेंड ताहिर हुसैन नेशनल जोइन सेकेट्री के पद पर नियुक्ति किए जाने पर टीम मैम्बर्स में खुशी की लहर दौड गई। जिसे लेकर टीम सदस्यों ने ताहिर हुसैन का जोशीला स्वागत किया।
गुरूवार को समस्त टीम मेम्बर्स ने कार्यालय पर पहुंचकर ताहिर हुसैन का पगड़ी बांधकर एवं पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। साथ ही उन्हें बुके भेंट किए और पटका पहनाकर मिठाई खिलाई। सभी ने ताहिर हुसैन को प्रगतिशील होने तथा उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रांतीय कार्यालय पर किशोर वर्मा, रिंकू बघेल आजाद, निगहत परवीन, सुमन गौतम, विजय कुमार, आमिर खान, मुन्ना खान, रहनुमा, शारिक जी, जुएब खान, दिलीप कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm