हाथरस-21 मई। नेकी की दुकान (एक सामाजिक संस्था) का समर कैंप का उद्घाटन सुबह 7 बजे सरस्वती विद्या मंदिर पर संपन्न हुआ।
समर कैम्प का उद्घाटन जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने सरस्वती मां के चित्र पर फूल व दीप प्रज्जवलित करके समर कैंप का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रज्ञा वाष्र्णेय व शरद उप प्रबन्धक सरस्वती विद्या मंदिर को दुपट्टा व माला पहनकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रज्ञा वाष्र्णेय ने कहा कि बच्चे सभी एक्टिविटीज में भाग लें, बच्चे देश की धरोहर हैं। शरद ने कहा कि नेकी की संस्था समय-समय पर निरंतर सामाजिक कार्य करती रहती है जैसे कि ब्लड कैंप, पुरानी पुस्तक लेना व दूसरे बच्चों को देना, पुराने कपड़े, खिलौने, बेग्स आदि समाज से लेकर ईंट भट्टा, व स्कूलों में जाकर वितरित करती है।
इस अवसर पर दीपक शर्मा, नरेंद्र शर्मा, जितेन्द्र जैन, श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय, अभिमन्यु भारद्वाज, अनिल गुप्ता, श्रीमती इंदु सिंघल, सौरभ जैन व प्रशिक्षार्थी लवी वाष्र्णेय व कृति वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
नेकी की दुकान ने किया समर कैम्प का आयोजन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email